Ranchi news: झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद किशोर साहू और महासचिव बलजीत कुमार ने विद्यालयों में होने वाली साप्ताहिक जांच परीक्षा RAIL को मासिक रूप से लिए जाने के निर्णय पर हर्ष व्यक्त किया है और इसे संघ तथा शिक्षकों की जीत बताया है।
उल्लेखनीय है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 से राज्य के विद्यालयों में प्रोजेक्ट RAIL ( रेगुलर असेसमेंट फॉर इंप्रूव्ड लर्निंग) का संचालन किया जा रहा था, जिसमें प्रत्येक शनिवार छात्रों की परीक्षा ली जाती थी और सोमवार को परिणाम जारी किया जाता था, जिससे प्रत्येक सप्ताह दो दिनों की पढ़ाई बाधित होती थी और शिक्षकों को भी परेशानी होती थी। इसे लेकर संघ द्वारा कई बार मांग पत्र दिया गया और एस पी डी और हमारे संघ के साथियों के साथ बैठक में समझौता के अनुसार अब JCERT द्वारा निर्गत पत्रांक 520, दिनांक 21/03/2025 के आलोक में RAIL परीक्षा अब मासिक होगी, जिससे शिक्षकों को पढ़ाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा और सिलेबस भी पूरा हो पाएगा। यह शिक्षकों की सांगठनिक एकता का परिणाम है कि विभाग हमारी मांगों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा है और यदि हम सब एकजुट रहे तो आगे भी अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इसके लिए प्रखंड, जिला एवं राज्य की टीम सभी बधाई की पात्र हैं।