Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 4:29 PM

गैंग पर दबिश : झारखंड और उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ छापे, अमन सिंह और प्रिंस खान के कई गुर्गे गिरफ्तार, कई हत्याकांडों का हो सकता है उद्भेदन

गैंग पर दबिश : झारखंड और उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ छापे, अमन सिंह और प्रिंस खान के कई गुर्गे गिरफ्तार, कई हत्याकांडों का हो सकता है उद्भेदन

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad crime news,  police raid in Jharkhand and Uttar Pradesh, arrested several criminal :  पुलिस ने हजारीबाग जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर अमन सिंह गिरोह के खिलाफ मुहिम आरंभ कर दी है। धनबाद, बोकारो से लेकर पूर्वांचल तक अमन के सहयोगियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई में अमन सिंह के साथ-साथ वासेपुर के चर्चित गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटर भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पता चला है कि प्रिंस खान ने अमन सिंह के शूटरों से कई हत्याकांडों में मदद ली है। कुछ ऐसे ही शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियां से कई हत्याकांडों की गुत्थी सुलझने की उम्मीद पुलिस को है।  

गिरफ्तार शूटरों की निशानदेही पर हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि तीन दिन पहले बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्थित बीएसएल के क्वार्टर से अमन सिंह के कुछ गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन्हीं गुर्गों की निशानदेही पर धनबाद पुलिस की कई टीमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, अयोध्या और पूर्वांचल के जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। बोकारो पुलिस ने गत रात्रि बोकारो में छापा मारकर अमन सिंह के एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। धनबाद के झरिया से भी पुलिस ने सुशील सिंह और संजय नामक दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले से ही छोटू, वैभव यादव उर्फ राहुल और शूटर की एक गर्लफ्रेंड सहित तीन महिलाओं से पूछताछ कर रही है। एसएसपी संजीव कुमार खुद पकड़े गए शूटरों से राजगंज और अन्य थानों में पूछताछ कर रहे हैं।

शूटरों ने इन चर्चित हत्याकांडों में निभाई थी भूमिका

पुलिस शूटरों की गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देने से बच रही है। सूत्रों के अनुसार यह जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने धनबाद जिले में कई हत्याकांडों में शामिल शूटरों को पकड़ा है। इनमें रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की हत्या, बरवाअड्डा के जमीन कारोबारी राजकुमार साव की हत्या, वासेपुर में फहीम के बेटे इकबाल और उसके साथी नसीम उर्फ ढोलू की हत्या, कतरास के कोयला कारोबारी मनोज यादव की हत्या और झरिया के टायर कारोबारी रंजीत साव की हत्या शामिल हैं। इन शूटरों ने व्यापारियों के घरों में भी फायरिंग की थी। पुलिस आशीष रंजन को पकड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।   पुलिस आशीष रंजन के पते की जांच कर रही है और यूपी में उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जिले के सभी तेजतर्रार इंस्पेक्टरों की टीम को इस काम में लगाया गया है। 

Share this:

Latest Updates