▪︎ खेलकूद बच्चों के साहस और उत्साह को बढ़ाता है : सुमन्त कुमार मिश्रा
Dhanbad News: मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स, बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्व• एन के साधु खान आमंत्रण एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न हुआ, जिसमें राजकमल के एथलीटों ने 04 स्वर्ण, 08 रजत एवं 02 कांस्य पदक प्राप्त किये।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल बच्चों के साहस और उत्साह को बढ़ाता है, इसलिए खेलकूद में बढ़-कर कर भाग लेना चाहिए। एथलीटों की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार प्रसन्नचित है ।
स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के नाम लवली, निशांत कुमार, आयुष कुमार , कुमार नमन । रजत पदक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं के नाम दिव्या, तृषा, अनुकल्प कोप, प्रिंस तिवारी, अमन कुमार, कौशल कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, रुद्र नील मोदक। कांस्य पदक प्राप्त करने मवाले छात्र-छात्राओं के नाम अनन्ता, प्रतीक कुमार ।
बताते चलें कि इन विजेता छात्र-छात्राओं को नगद राशि 10600, ट्रैकसूट एवं मोमेंटो पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुआ।विद्यालय टीम का नेतृत्व गौरीशंकर सिंह एवं बेनू रानी ने किया ।
इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, समिति के अन्य सदस्य, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उपप्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमलनयन, पार्थ सारथी सरकार, सुमोना दीक्षित एवं छंदा बनर्जी ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।