Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 10:04 AM

राजकमल अच्छा नागरिक बनाने का श्रेष्ठ मंच : पवन कुमार पोद्दार

राजकमल अच्छा नागरिक बनाने का श्रेष्ठ मंच : पवन कुमार पोद्दार

Share this:

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news, dhanbad news  : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, अशोक नगर, धनबाद में वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति बी बी एम के यू धनबाद के डॉ• पवन कुमार पोद्दार, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय मंत्री ब्रह्मा जी राव, विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रुईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने अतिथियों का परिचय कराने के क्रम में कार्यक्रम की भूमिका भी दी। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में बच्चे-बच्चियों को सम्भालना एक चुनौती है। आज पल भर में गूगल में दुनिया दिख जाती है, किन्तु हमें क्या देखना है, यह बात तो भैया-बहनों को बतानी पड़ेगी। सोशल मीडिया को लेकर आज के युवा जितने व्यग्र हैं, उतनी व्यग्रता नहीं होनी चाहिए। हमारा विद्यालय राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर इन सभी कुप्रचलनों से दूर है। अपने विद्यालय में बच्चों को मोबाइल लाना सख्त निषेध है। यहां हम उन्हें विभिन्न प्रकार के संस्कारों से संस्कारित करते हैं एवं उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का काम करते हैं ।

राजकमल एक श्रेष्ठ संस्था है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार कुलपति बीबीएमकेयू ने वार्षिकोत्सव को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के वातावरण और दृश्य को देख कर मैं अति प्रसन्न हूं। राजकमल एक श्रेष्ठ संस्था है, जहां के बच्चे अनुशासित एवं अच्छा परीक्षा परिणाम देनेवाले हैं। शिक्षा रोजगारोन्मुखी हो, ऐसा होने से युवा वर्ग के भटकने की सम्भावना कम हो जाती है। इस विद्यालय के अनुशासन एवं कार्यक्रम को देख कर मैं बेहद प्रभावित हूं। उन्होंने यह भी कहा कि राजकमल का भविष्य उज्ज्वल है, मैं जितना सोचता था, उससे राजकमल बहुत अधिक है। ऐसे संस्थानों से ही आदर्श नागरिक बनते हैं।

बच्चों में राष्ट्रहित की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए : राव

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री ब्रह्मा जी राव क्षेत्रीय मंत्री विद्या भारती शिक्षण संस्थान ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि देश की शिक्षा नीति राष्ट्रीयता से जुड़ी हो, तो राष्ट्र बेहतर बनेगा और बच्चे राष्ट्रभक्त बनेंगे। अभी तक देश के बच्चों को जो जानकारियां दी गयीं, वे आधी-अधूरी हैं। इसलिए विद्या भारती ने यह संकल्प लिया कि हमारे देश की सभ्यता, संस्कृति और शिक्षा अपनी होगी। मेरा मानना है कि बच्चों में देश हित की भावना सर्वोपरि होनी चाहिए। 

रवीन्द्र कुमार पटनिया ने अधिकारियों का परिचय कराया

कार्यक्रम में स्वागत भाषण की प्रस्तुति विद्यालय के उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार पटनिया ने दी। उन्होंने मंचासीन एवं मंच के समक्ष बैठे अधिकारियों का परिचय कराया एवं स्वागत किया। विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जिस ऊर्जा में जंग लग जाती है, वह फिर से काम करने को तत्पर हो जाता है। मैं बच्चों से आग्रह करता हूं कि वे बड़ों की राय मानें, अवसर को तलाशें ,उनके सामने सारा आसमान खुला पड़ा है। विद्यालय के सचिव कुमार अग्रवाल ने विद्यालय वृत्त रखा। इसमें उन्होंने पूरे वर्ष भर में विद्यालय की क्या उपलब्धियां रहीं, किन-किन कार्यक्रमों में हमारा विद्यालय ओवरआॅल चैंपियन रहा,खेलकूद धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल ने दिया। इन्हीं के साथ समिति के सदस्य मुरलीधर पोद्दार,अयोध्या प्रसाद, संजय मोर, अनन्तनाथ सिंह, श्याम पसारी, केशव हड़ोदिया, समाजसेवी वीरेन्द्र ठाकुर, ओमनंदन प्रसाद उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी प्रतिमा चौबे, कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, स्निग्धा सिंह एवं अन्य शिक्षक कार्यक्रम की व्यवस्था को देख रहे थे।

रंगमंचीय कार्यक्रम की शुरुआत भैयाओं ने ‘शिव शम्भो स्वयंभो’ मंगलाचरण से किया। इसमें भैया आयुष, सिद्धांत,ध्रुव, रणवीर,अनमोल, रौनित, प्रिंस, आर्यन, राज, साहिल, यश,अमरजीत, आयुष सिंह,आदर्श, विशाल, प्राकृत थे।

अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में इन्होंने लिया हिस्सा

वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों ने ‘गौरी एलो’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें रचना, उन्नति, अनन्या, रूही, अरनव, अक्षत, आयुष, अदिति, श्रेया, पृषा, आराध्या, रुद्र, शिवम, स्वाति, सान्वी, खुशी, गोपेश शामिल थे।

‘कल का हिन्दुस्तान’ समूह गीत में बहन मिनी, पूर्वी, सुवर्णा, अनन्य, तमन्ना, परिधि, सिमरन, अनुष्का, रिया, सुप्रिया, मानसी, संस्कृति, अंकिता, आंचल,अंशु ने भविष्य का भारत कैसा हो, यह बतलाने का प्रयास किया।

‘विभिन्नता में एकता’ को प्रदर्शित करते हुए बहन सुहाना, प्रिया, प्रियौनी, शिवानी,अदिति, सरण्या, साक्षी राजस्थानी समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

समूह गीत के माध्यम से भैयाओं ने महाभारत की एक झलक प्रस्तुत की। इसमें भैया सिद्धांत, प्रिंस, रौनित, साहिल, राज, अनमोल, आदर्श, रुद्र, विनीत,आयुष, सार्थक आदि शामिल थे।

भैयाओं द्वारा हिन्दी नाटक प्रस्तुत किया गया। इसमें यह बताया गया है कि ‘महामंत्री का चुनाव’ कैसा होना चाहिए। इसमें राघव, नीलकमल, अंकित, सचिन, हर्ष, अमित, दिव्यांशु, हर्षित, रुद्र, आयुष ने अभिनय किया।

विभिन्न वाद्य यंत्रों, गायन,वादन द्वारा भैयाओं ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसमें भैया आदर्श दास, दीपेश अग्रवाल, दिव्यांशु अरोड़ा, श्लोक गोस्वामी, विक्रम मंडल, विनीत वर्मा, कृषभ, कुमार अनुभव, साईं रंजन, आलोक, गजेन्द्र, आर्या, श्रेयम, प्रणाम, देवराज आदि शामिल थे।

विश्व गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर की रचना ‘गीतांजलि’ पर आधारित एक समूह नृत्य बहन सानवी, सताक्षी, परी, अंकिता, सोनाक्षी, जानवी,नव्या, परिधि, सुहाना, मानसी,अदिति, तृप्ति, भाषा, निहारिका, प्रियसी,आरोही, श्रेया अनन्य, निधि ने प्रस्तुत किया।

वार्षिक उत्सव का बच्चों ने खूब आनन्द उठाया। विद्यालय के संगीत शिक्षक पंकज दुबे, छोटन चौधरी, प्रभाकर तिवारी एवं शिक्षिका एस कादंबरी, सुष्मिता कौर ने काफी अथक प्रयास कर बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार किया। हर्षोल्लास के साथ राजकमल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। राजकमल विद्यालय के प्रबंध समिति ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Share this:

Latest Updates