Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 6:18 AM

राजकमल में एक दिवसीय विज्ञान मेला संपन्न

राजकमल में एक दिवसीय विज्ञान मेला संपन्न

Share this:

Dhanbad News : सोमवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें 200 की संख्या में बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया । बताते चले कि विद्यालय से चयनित 50 बाल वैज्ञानिक प्रांतीय विज्ञान मेला में भाग लेने गिरिडीह जाएंँगे । विज्ञान मेला का उद्घाटन आईआईटी आईएसएम के दो विद्वान शिक्षक  , प्रो• बॉबी एंथनी एवं डॉ• के पी अजीत,  विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा के हाथों संपन्न हुआ । विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने मीडिया बंधुओं को बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की आयोजित विज्ञान मेला में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के बाल वैज्ञानिक चैंपियनशिप लेकर आते हैं । इन आयोजनों से बच्चों में तार्किक क्षमता बढ़ती है एवं विज्ञान के प्रति उनकी सोच बृहद होती है।

बाल वर्ग ने गति पर, कृषि एवं तकनीक पर, संवेदकों पर एवं नवाचार पर प्रदर्श बनाया ।

किशोर एवं तरुण वर्ग ने नवीकरणीय ऊर्जा, वायु प्रदूषण, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, नैनो तकनीक एवं नवाचार पर प्रदर्श का निर्माण किया ।

मेला में बतौर निर्णायक सुषमा पांडे ,सप्तमी मोईत्रा लाहिरी, कुणाल कुमार, प्रतिमा चौबे ,सरदार कृपाल सिंह ,रतीश रंजन मिश्रा, अजय कुमार झा, ओमप्रकाश पांडे ,नवीन मिश्रा,रीता कुमारी एवं सिमरन सिन्हा उपस्थित थीं।

Share this:

Latest Updates