Ranchi News : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के 12वें मंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर राज्यपाल श्री गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नवनियुक्त मंत्री रामदास सोरेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक सविता महतो, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल
चम्पाई सोरेन के इस्तीफे और रामदास सोरेन के मंत्री बनने के बाद तीन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग मिला है। यह विभाग पहले हफीजुल हसन के पास था। श्री ठाकुर के पास पहले से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और पर्यटन विभाग है। वहीं, मंत्री हफीजुल हसन के पास अब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और निबंधन विभाग है, जबकि नये मंत्री रामदास सोरेन को जल संसाधन विभाग और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग मिला है। यह विभाग पहले चम्पाई सोरेन के पास था।
•मिथिलेश कुमार ठाकुर- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग
• हफीजुल हसन
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
निबंधन विभाग
नगर विकास एवं आवास विभाग
रामदास सोरेन
जल संसाधन विभाग
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग