Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 8:37 PM

Ranchi: अर्चित आनंद बने फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जन सूचना पदाधिकारी

Ranchi: अर्चित आनंद बने फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जन सूचना पदाधिकारी

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्चित आनन्द को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एफएआई), नयी दिल्ली का “जन सूचना पदाधिकारी” (पब्लिक इन्फोर्मेशन ऑफिर) बनाया गया है। एफएआई में पूरे देश आनेवालीं सभी तरह की आरटीआई यानी सूचन के अधिकार के तहत मांगी जानेवालीं जानकारियों को अर्चित फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से उपलब्ध करायेंगे। उनकी इस नियुक्ति पर श्री अर्चित एफएआई के महासचिव राजीव मेहता एवं अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। झारखंड फेंसिंग से जय कुमार सिन्हा, संजेश मोहन, करमवीर एवं अन्य ने श्री अर्चित को बधाई दी।

Share this:

Latest Updates