होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ranchi: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 355 करोड़ रुपए से होगा हटिया स्टेशन का पुनर्विकास

Hatia railway station

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news, hatiya railway station, Indian railway news : भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में अग्रसर है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नये भारत के सपने को साकार करने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय प्रतिष्ठानों के रूप में पुनर्विकास किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 से अधिक रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना के तहत रांची रेल मण्डल के 15 स्टेशनों को पुनर्विकास के लिए निर्धारित किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मण्डल के प्रमुख स्टेशनों में से एक, हटिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण ट्रेनों का टर्मिनल स्टेशन है तथा बिरसा मुंडा हवाई अड्डे, रांची शहर, ग्रेटर रांची और स्मार्ट सिटी जैसे विकास स्थलों से घिरा हुआ है।

355 करोड़ रुपए से होगा हटिया स्टेशन का विकास 

 हटिया स्टेशन के पुनर्विकास का मास्टर प्लान 355 करोड़ के बजट के साथ प्रस्तावित किया गया है। नया स्टेशन भवन 10,200 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। स्टेशन परिसर में यात्रियों के आवागमन के लिए अलग-अलग आगमन एवं प्रस्थान क्षेत्र और उनकी सुविधा के लिए एयर कॉनकोर्स का भी निर्माण किया जाएगा। शहर के दोनों किनारों का एकीकरण करते हुये रेलवे ट्रैक के पूर्व और पश्चिम दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण होगा। स्टेशन के दोनों तरफ सकुर्लेटिंग क्षेत्र में सुधार एवं पर्याप्त पार्किंग सुविधाएं प्रदान की जाएगी जिससे स्टेशन पर आवागमन एवं यातायात प्रवाह सुचारु रूप से होगा। विशाल कॉनकोर्स (38 मीटर लंबाई ७ 36 मीटर चौड़ाई) का निर्माण किया जाएगा जिसमे  एक ही स्थान पर विश्व स्तरीय सुविधाओं और यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रिटेल शॉप, कैफेटेरिया एवं मनोरंजक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन परिसर में विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, एग्जीक्यूटिव लाउंज, बिजनस मीटिंग एरिया भी होंगे । साथ ही बेहतर यात्री सूचना प्रणाली एवं यात्रा संबंधी सभी प्रकार की जानकारी के लिए साइन बोर्ड और डिजिटल डिस्प्ले लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर प्रयाप्त एफओबी, लिफ्ट और एस्केलेटर को एकीकृत किया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates