Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज – प्रदेश महामंत्री, साधु संत समाज ने कहा ह कि सरकार ने धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन किया है, जो अच्छा और सराहनीय है। विभिन्न मंदिरों में लोगों को नियुक्त करके कार्य भी प्रारम्भ किया जा रहा है। स्वामी जी ने यह भी कहा कि इस अवसर पर न्यास बोर्ड के सम्मानित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहूंगा कि राज्य में ऐसे अनेक मंदिर हैं, जहां आरती और साफ-सफाई तो दूर, वहां दीया-बाती तक नहीं हो पाता। ऐसे मंदिरों में लोगों को नियुक्त करके उनकी देखरेख व नियमित आरती वगैरह कराना एक सराहनीय पहल होगी। सनातन के रक्षार्थ यह कदम अति आवश्यक है।
स्वामी जी ने कहा कि राजधानी के हृदय स्थल रोड में ही में एक दो दृष्टांत दे रहा हूं, जिसे विशेष रूप से देखा जाना आवश्यक है। जैसे डेली मार्केट के अंदर में श्री हनुमान जी का मंदिर और मल्लाह टोली में गुरुद्वारे के सामने श्री हनुमान जी का मंदिर। इसके अतिरिक्त हिन्दपीढ़ी का देवी मंडप के साथ ऐसे कई अन्य भी हैं।
स्वामी दिव्यानंद जी ने कहा है कि वर्तमान समय में जिस तत्परता से न्यास बोर्ड का गठन किया गया है, सनातन प्रेमियों के अंदर एक आशा जगी है। यदि यह कसौटी पर खरा नहीं उतरा, तो लोग इसे चुनावी स्टंट मान लेंगे। अतः सरकार और न्यास बोर्ड के सम्मानित अधिकारियों से निवेदन है कि निष्ठापूर्वक और जल्द से जल्द इन विषयों को कार्यान्वित किया जाये, प्रदेश के सनातनी आपका आभारी रहेंगे। स्वामी जी ने न्यास बोर्ड के नव मनोनीत अधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।