Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 9:12 PM

झारखंड में TET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, बस इस तारीख तक ही…

झारखंड में TET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, बस इस तारीख तक ही…

Share this:

Ranchi news : शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ा मौका। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी की TET के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 22 अगस्त 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.jactetportal.com पर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।  प्राथमिक यानी की कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को पेपर I पास करना होगा, तो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पेपर II पास करना अनिवार्य है।

उम्र और योग्यता

याद रखिए,  पहले पेपर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। सेकेंड पेपर देने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। ऊपरी आयु सीमा वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी पद नहीं है। फर्स्ट पेपर देने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या 4 साल की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। सेकेंड पेपर देने वाले उम्मीदवारों को बी.एड डिग्री/प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा या विज्ञान/कला स्नातक डिग्री और शिक्षा स्नातक के साथ पास होना अनिवार्य है।

कितनी चुकानी है फीस 

उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1300 रुपए आवेदन फीस देना होगा। फर्स्ट और सेकेंड पेपर के लिए 1500 रुपये आवेदन फीस देना होगा। SC, ST और PWD के उम्मीदवारों को पेपर एक के लिए 700 रुपए और पेपर एक और दो दोनों के लिए 800 रुपये आवेदन फीस है। एसटी के उम्मीदवारों 500 रुपये फीस देना होगा और पेपर एक और दो दोनों के लिए 600 रुपये शुल्क देना होगा।

इस प्रकार करें अप्लाई 

✓आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- www.jactetportal.com पर विजिट करें।

✓ फिर होमपेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।

✓ इसके बाद चरण 1 पंजीकरण फॉर्म भरें और आगे बढ़ें।

✓ अब लॉग इन कर फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।

✓ भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Share this:

Latest Updates