Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

स्टार पब्लिक स्कूल बाबूडीह कर्माटांड़ में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

स्टार पब्लिक स्कूल बाबूडीह कर्माटांड़ में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

Share this:


Jamtara news :26 जनवरी 2025 यानी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्टार पब्लिक स्कूल बाबूडीह कर्माटांड़ में झंडातोलन का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल संचालक मकारुद्दीन अंसारी, स्कूल प्रभारी पालन सर, स्कूल प्रिंसिपल संजय कुमार मंडल, स्कूल मैनेजमेंट रोहित सर एवं अंजलि मेम पूनम मेम मसीदन बीबी और प्रियंका मेम एवं स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं और सभा में उपस्थित स्थानीय लोगों की हजारों की भीड़ में पंचायत समिति अख्तर अंसारी और स्कूल संचालक के द्वारा स्टार पब्लिक स्कूल में झंडोतोलन प्रोग्राम को सफल बनाया। इस दौरान स्टार पब्लिक स्कूल के संचालक मकारुद्दीन अंसारी ने प्रोग्राम में मौजूद सभी लोगों को शिक्षा में अच्छी पहल करने का बात कही। स्टार पब्लिक स्कूल का पूरे देशवासियों का संदेश अगर देश में बदलाव चाहते हैं तो शिक्षा में पहल करें। शिक्षा में पावर है, पहचान है एकता है, इसलिए एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने- अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। फजुल खर्चा कम करें। जब बच्चा पड़ेगा तो इंडिया बढ़ेगा। स्टार पब्लिक स्कूल का संचालक का कहना है स्कूल संचालक का मकसद है ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब यतीम एवं वंचित छात्र- छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने का मुख्य उद्देश्य है। यहां पर शिक्षा के अलावा शिष्टाचार कंप्यूटर की पढ़ाई खेलकूद मनोरंजन कला संस्कृति एवं सर्वधर्म एकता अभियान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल के सभी शिक्षकगण विशेष कर सभी छात्र एवं छात्राओं और अभिभावकों को मान सम्मान के साथ स्कूल संचालन किया जा रहा है। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

Share this:

Latest Updates