Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:04 AM

बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पास, आरक्षण का दायरा 60 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी होगा

बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पास, आरक्षण का दायरा 60 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी होगा

Share this:

Patna news, Bihar news, reservation bill passed in Bihar Vidhan sabha, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : बिहार विधानसभा से आरक्षण संशोधन विधेयक गुरुवार को पास हो गया। इस विधेयक को विधानसभा में सर्वसम्मति से पास किया गया। इस विधेयक को संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में पेश किया था। इसके बाद इसे ध्वनिमत से पास किया। इसके पहले आरक्षण का दायरा 60 फीसदी से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में रखा था।

राज्यपाल से स्वीकृति मिलना अभी है बाकी

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने और बदली हुई नई जातीय परिस्थितियों के बाद अब यह मांग हो रही थी कि पिछड़ा अतिपिछड़ा की जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई  है। इसलिए अब आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। अब यह विधेयक विधान परिषद में पेश किया जाएगा। विधान परिषद से विधेयक के पास होने के बाद उसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद आरक्षण की नई स्थिति को लेकर नियमावली बिहार सरकार बनाएगी।

EWS कोटे में बढ़ोतरी की मांग

दूसरी और EWS कोटे की बात करें तो बिहार सरकार ने ईडब्ल्यूएस के दायरे के साथ छेड़छाड़ नहीं की है। जबकि आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार सवर्णों में भूमिहार सबसे गरीब हैं। अब इस रिपोर्ट के आधार पर ये मांग भी उठने लगी है कि गरीब सवर्णों के लिए भी आरक्षण के 10 फीसदी के दायरे को बढ़ाया जाना समय की मांग है। सदन में  जदयू के विधायक संजीव सिंह और कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने ईडब्ल्यूएस का दायरा बढ़ाने की मांग की है।

Share this:

Latest Updates