Dhanbad news: रेलवे स्टेडियम में चल रहे रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आज आरपीएफ की टीम ने मेडिकल टीम को 10-0 से पराजित किया। आरपीएफ टीम की ओर से राहुल कुमार पांच, चूड़का मांडी ने तीन व हर्ष कुमार और सुधीर कुमार एक- एक गोल किए।
इलेक्ट्रिक ओपी बनाम कैरेज एंड वैगन टीम का मैच ड्रॉ
दूसरा मैच इलेक्ट्रिक ओपी बनाम कैरेज एंड वैगन टीम के बीच मैच एक-एक गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ। इलेक्ट्रिक ओ पी की टीम के राजू मंडल ने गोल किया जबकि कैरेज एंड वैगन टीम के विनय कुमार सिंह ने गोल किया।
तीसरे मैच में कमर्शियल टीम इलेक्ट्रिक जी को तीन गोल से पराजित किया। कमर्शियल टीम के फिरोज अंसारी, नवीन कुमार, अभिषेक मोइत्रा ने एक – एक गोल किए।निर्णायक की भूमिका चिंटू हाजरा, सुरेश किस्कु, संजय हेंब्रम, दिनेश सोरेन, कृष्ण रजक ने निभाई।