Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:35 PM

सफायर गार्डन सोसायटी में सावन महोत्सव, नृत्य-गीत की मोहक प्रस्तुति ने बांधा आकर्षक समां 

सफायर गार्डन सोसायटी में सावन महोत्सव, नृत्य-गीत की मोहक प्रस्तुति ने बांधा आकर्षक समां 

Share this:

Ranchi news : शहर के मध्य स्थित चुटिया के मकचुंद टोली के सफायर गार्डन सोसायटी में सावन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सोसायटी के अमित शाह कहे जानेवाले अरुण कुमार जी की अध्यक्षता में सचिव राजीव सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन कराया। सावन क्वीन 2024 रहीं गुड़िया छाबरा जी और रनर अप रहीं नेहा जी। रैम्प वॉक में हरमीत प्रथम रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में ललिता जी और नृत्य प्रतियोगिता में डॉ. आकांक्षा चौधरी प्रथम व स्वाति सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सबसे सुन्दर सावन ड्रेस का पुरस्कार मिला नयी नवेली दुल्हन कृति गुप्ता को। कार्यक्रम की रूपरेखा रूबी सिंह ने तैयार की, वहीं सोसायटी की वरीय सदस्य मीना सिन्हा, संजू सिंह, सुधा सहाय ने जज की भूमिका निभायी। बच्चों के लिए रैम्प वॉक, डांस, स्पीच, म्यूजिकल चेयर आदि कार्यक्रम थे, जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी बच्चों को एक समान गिफ्ट दिये गये। सोसायटी की हरे रंग में सजी-संवरीं 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया।

IMG 20240811 WA0008 1
IMG 20240811 WA0007 1

Share this:

Latest Updates