Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 12:05 PM

विष्णुगढ़ में सरेशाम गोली मारकर सफीरउद्दीन की हत्या

विष्णुगढ़ में सरेशाम गोली मारकर सफीरउद्दीन की हत्या

Share this:

स्पलेंडर बाइक से पीछा करते आये थे दो अपराधी, पहले कनपट्टी पर गोली मारी, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर की निर्मम हत्या

Hazaribagh news : विष्णुगढ़ प्रखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत गाल्होबार उच्च विद्यालय के समीप शनिवार साढ़े छह बजे शाम में अपराधियों ने 45 वर्षीय सफीरउद्दीन उर्फ गुड्डा नामक व्यक्ति को पहले गोली मारी, फिर धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम उसकी हत्या कर दी। मृतक बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के पेंक नारायणपुर गांव से बाइक पर अपने घर गाल्होबार लौट रहा था। जैसे ही गाल्होबार उच्च विद्यालय के करीब पहुंचा, स्पलेंडर बाइक से पीछा करते आये दो अपराधियों ने उसके बायें कान के नीचे गोली मारी, जिससे वह व्यक्ति घायल होकर बाइक के साथ जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरते ही अपराधियों ने उस पर धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

अपराधी अपनी देशी पिस्टल को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गये

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपनी देशी पिस्टल को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गये। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी विष्णुगढ़ थाना पुलिस को दी गयी। घटना की जानकारी मिलते ही आरक्षी निरीक्षक विष्णुगढ़ व थाना प्रभारी रामनारायण सिंह पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और छानबीन करते हुए विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने खून से लथपथ जमीन पर गिरे व्यक्ति का शव प्अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, किनारे नाले में एक देशी पिस्टल पड़ी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हत्याकांड की वजह एक तरफ आपसी पुरानी रंजिश बतायी जा रही है, तो दूसरी ओर कोयला कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल, विष्णुगढ़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की कार्रवाई को लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Share this:

Latest Updates