होम

वीडियो

वेब स्टोरी

संजीव, मनोज, कुदरत, रोहित बने चैंपियन

IMG 20240918 WA0093

Share this:

डबल्स में विक्रम व दीपक की जोड़ी ने जीता खिताब

आइटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट एमटी 100

Dhanbad news: धनबाद के रोहित लाला, संजीव कुमार सोना, मनोज सेवा व कुदरत काहलोन ने आइटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट एमटी 100 के सिंगल्स में अपने-अपने वर्ग में विजेता बने। वहीं, विक्रम कुमार अग्रवाल और दीपक मारवाह की जोड़ी ने डबल्स का खिताब जीता. इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आइटीएफ) व ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस एसोसिएशन के द्वारा खेलगांव होटवार , रांची के टेनिस स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हाेगा।

इससे पहले बुधवार को सिंगल्स के एमएस 35 में संजीव कुमार सोना ने अजय आलम को 6-3, 6-0 से, एमएस 40 में मनोज सेवा ने समीर कुमार को 6-0, 6-0 से, एमएस 45 में कुदरत काहलोन ने दीपक मारवाह को 7-5, 6-0 से और एमएस 50 में रोहित लाला ने कर्मा भूटिया को 6-1, 6-4 से हरा कर खिताब जीता। वहीं, डबल्स के एमडी 45 में विक्रम कुमार अग्रवाल व दीपक मारवाह की जोड़ी ने कर्मा भूटिया व रघु कोटरिक की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया। विजेताओं को झारखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष केके सिंह, कोषाध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर व खेल प्रशासक सुरेश कुमार ने पुरस्कृत किया. रोहित लाला के इस खिताबी जीत पर धनबाद के जितेन्द्र गुटगुटिया, डॉक्टर रजनीकांत सिंहा , नवल उपाध्याय , अमित सिंहा , संतोष सिंह, राकेश कुमार, आशीत सहाय सहित तमाम टेनिस खिलाडियो ने उन्हें बधाई दी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates