Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 1:09 AM

Severe Accident : देखते ही देखते टकरा गईं 2 यात्री बसें,अमरनाथ यात्रा से..

Severe Accident : देखते ही देखते टकरा गईं 2 यात्री बसें,अमरनाथ यात्रा से..

Share this:

Maharashtra Update News, Buldhana, Two Buses Collided, 6 People Lost Life, 21 Injured : शनिवार की सुबह-सुबह महाराष्ट्र के बुलढाणा अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां दो यात्री बसें देखते ही देखते आपस में टकरा गईं। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है और 21 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। हादसा तड़के करीब 3 बजे नागपुर-मुंबई हाईवे पर मलकापुर के पास हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

अमरनाथ से हिंगोली जा रही थी 1 बस

दोनों बसों में हुई भीषण टक्कर में कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हायर सेंटर रेफकर कर दिया गया। दोनों बसें निजी ट्रैवल कंपनी की बताई जा रही हैं। हादसे का शिकार हुई बसों में से एक बस अमरनाथ से हिंगोली जा रही थी। वहीं, दूसरी बस नागपुर से नासिक की ओर जा रही थी। नागपुर से नासिक जा रही बस के ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की और दोनों बसें टकरा गईं।

Share this:

Latest Updates