Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 8:00 AM

दुकानदार का सिर फोड़कर 45,000 रुपये छीना

दुकानदार का सिर फोड़कर 45,000 रुपये छीना

Share this:

DHANBAD News : भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर मिहिजाम क्लिनिक के निकट रहने वाले मो फैज आलम ने शुक्रवार को कई लोगों के खिलाफ अपहरण करने की नियत से मारकर घायल करने और 45 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

मो फैज ने पुलिस को बताया कि बीती रात  उसके भाई मो शादाब आलम और वह अपनी दुकान भूली मोड़ से महाजन को रुपया देने स्टेशन की ओर जा रहे थे. स्टेशन पर पहले से काले रंग का वाहन से अचानक आठ लड़के उतरे और भाई को वाहन में बैठाना चाहा. उसने विरोध किया, तो एक व्यक्ति ने दुकान से कोल ड्रिंक की बोतल उठाकर भाई के सिर पर फोड़ दी. इससे खून बहने लगा. हमलोगों के शोर मचाने पर अपहर्ताओं ने उसकी जेब से 45,000 रुपये छीन लिये.

आस-पास में पहले से चाय पी रहे लोग तथा गुडू खान, हसन आयुबी एवं गुलाम के सहयोग से एक युवक शुभम यादव (रेलवे कॉलोनी, रंगाटांड़) को पकड़ लिया गया. फैज ने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में बंटी रवानी, मो अब्बास व चार-पांच अंजान लड़के थे. उन्हें देखकर वह पहचान लेगा. सूचना पर पुलिस पहुंची और शुभम को पकड़कर थाना ले आयी. वहीं शदाब को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. वहां से एसएनएमएमसीएच और फिर रिम्स रेफर कर दिया गया.

Share this:

Latest Updates