Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

श्री सर्वेश्वरी समूह : निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में झारखंड और बिहार के 72 रोगियों का हुआ उपचार

श्री सर्वेश्वरी समूह : निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में झारखंड और बिहार के 72 रोगियों का हुआ उपचार

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, medical camp : श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा में निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन कर कुल 72 रोगियों को दवा एवं उचित सलाह उपलब्ध करायी गयी। समूह की स्थानीय शाखा – औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, रांची में आयोजिय मिर्गी रोग चिकित्सा का यह सातवां चरण था, जिसमें वैद्य रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में रांची के आस-पास से आये रोगियों के अतिरिक्त गढ़वा, धनबाद, आरा, सासाराम आदि क्षेत्रों से मिर्गी रोगी एवं परिजन उपस्थित हुए। मिर्गी रोगियों एवं उनके साथ आये परिजनों के लिए रात्रि विश्राम एवं भोजन आदि की व्यवस्था समूह शाखा द्वारा की गयी थी तथा रविवार प्रातः सूर्योदय के पूर्व दवा दी गयी एवं छोटे बच्चों को सूर्योदय के पश्चात दवा दी गयी। साथ ही, दवा सेवन की विधि एवं परहेज भी बताये गये। शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय हाट-बाजार ; जैसे पिठोरिया बाजार, कुम्हारियो बाजार, शालीमार बज़ार, नगड़ी बाजार, दलादली बज़ार आदि में समूह सदस्यों द्वारा पिछले एक हफ्ते से व्यापक प्रचार अभियान चलाया गया था। 

एक हज़ार से अधिक रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा

उलेखनीय है कि अब तक रांची शाखा द्वारा सात चरणों मे आयोजित मिर्गी रोग चिकित्सा शिविरों के माध्यम से एक हज़ार से अधिक रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की गयी है। इसमें अधिकांश रोगियों को लाभ प्राप्त हुआ है। आयुर्वेदिक एवं फकीरी पद्धिति से आयोजित शिविर का आयोजन निकट भविष्य में पुनः किया जायेगा। शिविर में समूह शाखा के तरफ से राधेश्याम सिंह, अभय सहाय, नवीन कुमार, हेमन्त नाथ शाहदेव, आशुतोष कुमार, समरेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह, गंगाधर नाथ शाहदेव, गिरेन्द्र नाथ शाहदेव, अंजनी सिंह, अभिजीत रौनियार, कीर्तिमान नाथ शाहदेव, यदुनाथ शाहदेव, सौरभ कुमार, ऋषभ सिंह आदि के साथ लगभग 30 सदस्यगण शामिल हुए।

Shri sarveshwar samuh 1

Share this: