Jamshedpur news : जमशेदपुर के प्रतिष्ठित समाज सेवी और जमशेदपुर महानगर के युवा जेडीयू प्रदेश सचिव श्री मनोज मांझी जी की *शादी सालगिरह* के शुभ अवसर पर बाराद्वारी वृद्धा आश्रम में असहाय बुजुर्गों के बीच जाकर, फल मीठा का वितरण मनोज जी ने किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी सदस्य वा सामाजिक कार्यकर्ता साथ में थे।

