Chaibasa news, Jharkhand news : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा प्रखंड के बीडीओ गिरिवर मिंज की शुक्रवार को मौत हो गई। वे 59 साल के थे। उनका शव प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकारी आवास के बाथरूम के बाहर संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला है। जब यह जानकारी मिली तो फौरन डॉक्टर को बुलाया गया। सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा. डीपी हांसदा ने जांच के बाद बीडीओ गिरिवर मिंज को मृत बता दिया। इस मामले को लेकर चक्रधरपुर एसडीओ रीना हांसदा, सीओ अरुण कुमार मुंडा और थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की।
अगले साल जून में होने वाले थे सेवानिवृत्त
इसके बाद सोनुवा पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को गढ़वा भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बीडीओ गिरिवर मिंज का शव उनके सरकारी आवास के बाथरूम के बाहर जमीन पर पीठ के बल पड़ा था। उनके माथे से खून बह रहा था। पुलिस के अनुसार बाथरूम के बाहर वाश बेसिन में उल्टी के निशान भी मिले। बता दें कि गिरिवर मिंज गढ़वा जिला अंतर्गत भंडरिया थाना क्षेत्र के जमोटी गांव के निवासी थे। वह जून 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।