बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा में 15 अगस्त से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
Ranchi news, Jharkhand news : खेल से हमारे शरीर को मजबूती एवं मानसिक शांति मिलती है। इस आयोजन से कारा में संसीमित बंदियों के बीच उत्साह रहता है। उक्त बातें बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारा, होटवार, रांची में 15 अगस्त 2023 से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच की समाप्ति पर कारा अधीक्षक हामिद अख्तर ने कही। इस फुटबॉल टूर्नामेन्ट में कुल-13 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में बंदी सेक्टर-07 व 13 तथा 04 व 06 के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इसमें आज बंदी सेक्टर-13 व 06 फाईनल मैच में पहुंचे। आज के खेले गये फुटबॉल टूर्नामेन्ट के फाइनल में बंदी सेक्टर-13 को 3/1 हरा कर सेक्टर-06 ने टूर्नामेन्ट पर अपना कब्जा जमाया। फुटबॉल मैच में मैंन ऑफ दी मैच सिलास भुइयां एवं मैन ऑफ दी सीरिज संतोष टोप्पो रहे। फुटबॉल टूर्नामेंट में कारापाल, कारा लिपिक सहित बंदी केतरो कोरवा, गणेश लोहरा, मनोज टोप्पो, सुभाष मुण्डा, मोतीलाल सोरेन, डेविड होरो आदि सैकड़ों की संख्या में बंदी उपस्थित थे।