Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

लंबित कांड के अनुसन्धान को लेकर एसएसपी ने की समीक्षा बैठक, जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश

लंबित कांड के अनुसन्धान को लेकर एसएसपी ने की समीक्षा बैठक, जांच में तेजी लाने का दिया निर्देश

Share this:

Dhanbad News : वरीय पुलिस अधीक्षक  ह्रदीप पी जनार्दनन  के नेतृत्व में मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार मे जिले के सभी थानों मे लंबित कांडो को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला के सभी अंचल निरीक्षक, विभिन्न थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी सम्मिलित हुए।

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना में लंबित काण्ड की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही साइबर अपराध को लेकर विशेष सतर्कता बरतने व साइबर अपराध से बचाव हेतु जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने को कहा।

बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने हत्या, महिला उत्पीड़न एवं पॉक्सो से जुड़े लंबित मामलों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।  उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध से समाज में भय का माहौल उत्पन्न होता हैं और इनके त्वरित निपटान से जनता का पुलिस विभाग पर भरोसा अधिक मजबूत होगा।

इसके अलावा चैन स्नैचिंग, लूट, डकैती, चोरी समेत अन्य संगठित गिरोह में शामिल अपराधियो को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय ऐसे अपराधियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शीग्र सुनिश्चित करने को कहा ।

एस एस पी ने स्पष्ट किया कि संगठित अपराध से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को थाना क्षेत्र में नियमित निगरानी बढ़ाने और आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि हर क्षेत्र में सामुदायिक सहयोग बढ़ाने और सूचना तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है, ताकि अपराधियों पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाया जा कसे। बैठक में सभी थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटाएं और जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना पुलिस की प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे टीम वर्क के साथ काम करें और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। इसके साथ ही एस एस पी ने शांति समिति एवं जन सहयोग समिति को अधिक सशक्त बनाने को कहा साथ ही स्थानीय जनता से मित्रवत सम्बन्ध स्थापित करने का निर्देश दिया ताकि जन सहयोग से अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण मे मदद मिल सके। समीक्षा बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार समेत डीएसपी, एसडीपीओ, विभिन्न थाना व ओपी के प्रभारी, सभी अंचल निरीक्षक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates