Dhanbad News : दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के बीच संपन्न कराने के साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सोमवार को एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालो का निरीक्षण किया। एसएसपी के नेतृत्व में बाइक पर सवार होकर पुलिस पदाधिकारियों का दल पुलिस केंद्र से निकलकर जिले के कई क्षेत्रों से होकर गुजरा। निरीक्षण के दौरान हीरापुर, झारखंड मैदान, लूबी सर्कुलर रोड, सिटी सेंटर, बेकरबाँध, रांगातांड, बैंकमोड, धनसार चौक, नया बाजार, वासेपुर, भूली, पॉलिटेक्निक होते हुए गुजरा।
इस दौरान एसएसपी ने पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए समिति के सदस्यो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। एस एस पी ने कहा है कि सभी जगहो पर पर्यापत बल की तैनात कर दी गई है। इसके साथ ही पूजा पंडालो व मेले की निगरानी सीसीटीवी से की जायेगी। उन्होने सुरक्षा के मद्देनजर सभी पूजा समितियों से सजग रहने को कहा साथ ही सभी पंडाल में कमिटी द्वारा पर्याप्त वोलेंटियर नियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
महोदय ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान आसामजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह समेत कई पदाधिकारी व जवान शामिल थे।