Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 1:45 AM

SURPRISING : अचानक हुआ Blast और फट गई सड़क, निकलने लगा धुआं, इसके बाद जो हुआ वह और भी…

SURPRISING : अचानक हुआ Blast और फट गई सड़क, निकलने लगा धुआं, इसके बाद जो हुआ वह और भी…

Share this:

Sometimes some things happen surprisingly,but there is scientific reason behind it. Jharkhand (झारखंड) में रामगढ़ जिले के पतरातू में पतरातू-रांची मुख्य सड़क पर अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ और सड़क फट गई। फटी हुई जगह के बीच से धुआं जैसा कुछ निकलना शुरू हो गया। यह देख आसपास से गुजर रहे और वहां रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी बढ़ने पर ऐसा हादसा यहां पहले भी हो चुका है पहले के हादसे के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। 

भीषण गर्मी से बाहर आ गई ढलाई

जानकारी के अनुसार, पतरातू में मेन रोड दुर्गा इंटरप्राइजेज पतरातू के समीप जोरदार धमाका हुआ। बाद में लोगों ने देखा कि सड़क बीचोंबीच फट गई है। स्थानीय लोग बताते हैं कि भीषण गर्मी की वजह से सड़क की ढलाई फट कर बाहर आ गई है। इससे पहले भी करीब 2-3 वर्ष पूर्व गर्मी के मौसम में पतरातू रेलवे गेट के आगे पतरातू-भुरकुंडा मार्ग पर भी इसी प्रकार का हादसा हुआ था। बता दें कि रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड मुख्यालय में तापमान 39 डिग्री से अधिक है।  

Share this:

Latest Updates