Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 2:42 PM

टेंडर कमीशन घोटाला : ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में किया पेश, आलमगीर आलम छह दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर

टेंडर कमीशन घोटाला : ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में किया पेश, आलमगीर आलम छह दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को मेडिकल जांच के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश करने के बाद ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने आलमगीर आलम को 10 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की कोर्ट से अनुमति मांगी। इसका आलमगीर आलम के अधिवक्ता ने विरोध किया। इसके बाद अदालत ने छह दिनों की रिमांड की मंजूरी दी। अदालत ने मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार भेज दिया । ईडी आलमगीर आलम को शुक्रवार से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू करेगी। यह जानकारी ईडी के अधिवक्ता ने दी।

पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में आलमगीर आलम जिन्दाबाद के जम कर नारे लगे। इससे पूर्व ईडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को बुधवार को गिरफ्तार किया था।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते 05 मई को टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किये थे। इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए 05 मई की देर रात को आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था।

Share this:

Latest Updates