Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 3:48 AM

प्रेम में बाधक बन रहे ससुर को बहू ने प्रेमी संग मिलकर कर मार डाला 

प्रेम में बाधक बन रहे ससुर को बहू ने प्रेमी संग मिलकर कर मार डाला 

Share this:

CHATRA JHARKHAND NEWS : प्रेम में बाधक बने चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र स्थित हुसिया गांव निवासी छकौड़ी यादव की हत्या उसकी बहू रिंकी देवी ने अपने प्रेमी अनिल कुमार के साथ मिलकर कर दी। बहू और उसके प्रेमी ने छकौड़ी यादव की हत्या योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर की। इधर,  स्वयं को निर्दोष साबित करने के प्रयास में बहू रिंकी देवी अपने ससुर की मौत पर आंसू बहाती रही, लेकिन पुलिस ने हत्या के महज 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। 

बहू और उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के मामले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने मृतक के बहू और उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि तीन सितंबर की रात छकौड़ी की हत्या तब कर दी गई थी, जब वह पड़ोस के गांव से लौट रहा था। मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक की पत्नी सुदामा देवी ने सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर एक एसआइटी का गठन किया गया था। 

Share this:

Latest Updates