Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

उदंड, शराब पीकर ड्यूटी करने, फरार रहने, लोगों से दुर्व्यवहार करनेवाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं 

उदंड, शराब पीकर ड्यूटी करने, फरार रहने, लोगों से दुर्व्यवहार करनेवाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं 

Share this:

डीजीपी ने आईजी, जोनल डीआईजी से मांगी अनुशासनहीन पुलिस अफसरों- कर्मियों की सूची

Ranchi news : राज्य में अब अनुशासनहीन, मनबढ़ू पुलिस अफसरों,शराब पीकर ड्यूटी करनेवालों, आम लोगों व महिलाओं से दुर्ब्यवहार करने और रिश्वत मांगनेवाले भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों- कर्मियों की खैर नहीं. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने ऐसे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. डीजीपी ने रांची रेंज के जोनल आईजी सहित राज्य सभी रेंज के डीआईजी से ऐसे अनुशासनहीन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की सूची एक सप्ताह के अंदर मांगी है. डीजीपी ने स्पष्ट कर दिया पुलिस महकमा में अनुशासहीनता, भ्रष्टाचार करनेवालों के लिए कोई जगह नहीं है. किसी पुलिस अधिकारी या कर्मी के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही चलायी जाएगी.

जानिए किस तर के पुलिस अधिकारियों-कर्मियों की सूची मांगी गयी

1.जिनके खिलाफ आम नागरिकों और महिलाओं से दुर्व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गयी है.

2. जिनकी भू-माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के साथ संलिप्तता पायी गयी है.

3. जिनके खिलाफ अपने वरीय पदाधिकारी के साथ उदंडता से व्यवहार करने के आरोप में कार्रवाई की गयी है या जो उदंड व्यवहार करते हैं.

4.जो ड्यूटी से अक्सर फरार (अनुपस्थित) रहते हैं.

5. जो ड्यूटी के दौरान अक्सर शराब का सेवन करते हैं.

6. जो अक्सर बिना कारण अवकाश (छुट्टी) लेते हैं.

7. जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार या रिश्वत मांगने का आरोप हों.

हंटरगंज थाना प्रभारी पर गिरी गाज

चतरा जिले के हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक दिन पहले तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. उन्हें भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने के बाद निलंबित कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से चाईबासा स्थानांतरित कर दिया गया है. मनीष पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली और अन्य भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीजीपी ने उन्हें निलंबित कर दिया.

अनुशासनहीन व भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पहले भी पुलिसकर्मियों के अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि आम लोगों से अच्छा व्यवहार करें, बेवजह लोगों को परेशान न करे, लीनियर पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें, अनुशासन में रहें. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share this:

Latest Updates