Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में 19 और 20 को रहेगा बदलाव

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में 19 और 20 को रहेगा बदलाव

Share this:

Ranchi News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूू के 19 और 20 सितम्बर को रांची आगमन के मद्देनजर रांची शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

इस सम्बन्ध में ट्रैफिक एसपी ने बुधवार को रूट प्लान जारी किया है। जारी रूट प्लान के अनुसार 19 सितम्बर को रांची में संध्या 05:00 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक सभी बड़े-छोटे मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश परिचालन वर्जित रहेगा ; आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़ कर। इसी प्रकार 19 सितम्बर को रातू की काठीटांड की ओर जानेवाली सभी वाहन शहर से कांके की ओर से रिंग रोड होते हुए गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं। साथ ही, 19 सितम्बर को एचईसी गेट से लेकर अरगोड़ा चौक, सहजानन्द चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक तक के मार्ग उपयोग समय संध्या 05:00 बजे से 08:30 बजे तक कम से कम करें। आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट और बंद किया जा सकता है।

रांची शहर में 20 सितम्बर को यातायात व्यवस्था रहेगी ऐसी

• 20 सितम्बर को रांची शहर में सुबह 08:00 बजे से 12:30 बजे तक सभी बड़े-छोटे मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश, परिचालन वर्जित रहेगा ; आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर।

• 20 सितम्बर को दिन में समय 09:00 बजे से 12:00 बजे तक अरगोड़ा चौक से कडरू पुल एवं कडरू पुल से मेकॉन चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ; आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर।

• 20 सितम्बर को दुर्गा सोरेन चौक से लेकर रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़ी वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा ; कार्यक्रम में भाग लेनेवाले वाहनों एवं आकस्मिक वाहनों को छोड़ कर।

• 20 सितम्बर को समय 10:00 बजे से 03:00 बजे तक नामकुम चौक, सदाबहार चौक, घाघरा रोड होते हुए जैप-01 कमाण्डेन्ट आवास चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा ; आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर।

•20 सितम्बर को जमशेदपुर, बुण्डू की ओर से आनेवाली सभी प्रकार के वाहन रिंग रोड से दाहिने लेकर टाटीसिल्वे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे ; आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़ कर।

• 20 सितम्बर को रांची शहर से जमशेदपुर की ओर जानेवाली सभी प्रकार के वाहन दुर्गा सोरेन चौक से दाहिने लेकर टाटीसिल्वे होते हुए रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जायेंगे ; आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर।

• 20 सितम्बर को खरसीदाग ओपी एवं सदाबहार चौक के बीच बड़े वाहनों, बसों एवं सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा।

-आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए डाइवर्ट और बंद किया जा सकता है।

Share this: