Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 1:18 AM

JHARKHAND : रांची में गर्मी में बिजली आपूर्ति की दूर होगी परेशानी,रात 10 बजे तक पावर स्टेशन में रहेंगे अधिकारी और..

JHARKHAND : रांची में गर्मी में बिजली आपूर्ति की दूर होगी परेशानी,रात 10 बजे तक पावर स्टेशन में रहेंगे अधिकारी और..

Share this:

Jharkhand (झारखंड) की राजधानी रांची में गर्मी में बिजली आपूर्ति में बाधा के कारण होनेवाली परेशानियों से लोगों को शीघ्र राहत मिलेगी। विद्युत आपूर्ति क्षेत्र ने गर्मी को लेकर राजधानी व आसपास के इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में रांची के सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (EE) को पत्र भेजकर शाम छह से रात 10 बजे तक पावर सब स्टेशन में अधिकारियों का रहना अनिवार्य किया गया है। विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि तय समय में सब स्टेशन में सहायक व कनीय विद्युत अभियंता मौजूद रहेंगे। जांच में यदि अधिकारी मौजूद नहीं मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

शटडाउन के पहले ही की इजाजत जरूरी

उन्होंने बताया कि नयी व्यवस्था में किसी भी 33 एवं 11 केवी के फीडर का शटडाउन बिना संबंधित प्रमंडल के ईई की अनुमति के नहीं होगा। ट्रांसफारमर की अर्थिंग में नियमित पानी देने व शहर के विभिन्न क्षेत्र में लगे ट्रांसफारमरों पर नजर रखने, फ्यूज उड़ने की स्थिति में ट्रांसफारमर का लोड बढ़ाने, जले ट्रांसफारमर को चार से छह घंटे के अंदर बदलने, 33 एवं 11 केवी लाइन की नियमित पेट्रोलिंग और दोपहर में बिजली की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

Share this:

Latest Updates