Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

धनबाद बैंक कॉलोनी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी

धनबाद बैंक कॉलोनी में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी

Share this:

Dhanbad News : जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत गोसाईडीह बैंक कॉलोनी का है जहाँ चोरों ने एक बंद घर को निशाना बना करीब 14 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी पीएचईडी के संवेदक जीतेन्द्र कुमार चौरसिया के घर में हुईं है।

1000025398

भुक्तभोगी ने गोविंदपुर थाने में चोरी की लिखित शिकायत कर दी है। जीतेन्द्र कुमार चौरसिया ने बताया कि वे और उनका पूरा परिवार 20 मार्च को अपने ससुराल सास के श्राद्ध में मिहिजाम चित्तरंजन गए हुए थे। शुक्रवार को घर लौटने पर उन्होंने घर के सेकेण्ड दरवाजे का ताला टुटा पाया। घर के अंदर उन्हें सारा सामान बिखरा मिला। आलमीरा में रखे गहने गायब थे। सोने का मंगलसूत्र,3 चेन, बाली नथिया के अलावे चांदी के कई आभूषण, चांदी का सिक्का, बिस्किट जिसका कुल वजन करीब डेढ़ केजी थी चोरी कर ली गई। इसके अलावे 2 लाख 20 हजार नकद रुपए की भी चोरी हो गई। जीतेन्द्र चौरसिया ने चोरी हुए सामानो का आकलन करते हुए पुलिस को बताया है कि लगभग 14 लाख की संपत्ति की चोरी हुईं है। जीतेन्द्र चौरसिया ने बताया कि उनकी सास का देहांत हो चूका था। इसी सिलसिले में पुरे परिवार के साथ ससुराल गए थे। घर पर कोई भी नहीं था। घर में एक किरायेदार भी है जो कि अपने पैतृक गांव गया हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share this:

Latest Updates