Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बिहार की यह खूबसूरत दारोगा तो छा गई और अब पुलिस महकमे में धमाल, बवाल और बवाल

बिहार की यह खूबसूरत दारोगा तो छा गई और अब पुलिस महकमे में धमाल, बवाल और बवाल

Share this:

Bihar News, Munger news, Bihar update , viral video, viral news, mahila daroga : सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज इन दिनों सिर चढ़कर बोल रहा है। आम हो या खास, इस कला में खुद को साबित करने में सभी समान रूप से लगे हैं। इसी कड़ी में रील्स बनाने की दीवानगी का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल है। यह वीडियो किसी और का नहीं, बल्कि बिहार के मुंगेर के बरियारपुर थाने में पदस्थापित खूबसूरत महिला दारोगा पूजा कुमारी का है। बहरहाल, पूजा का यह वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इससे जहां एक ओर वह अचानक लोगों के दिलोदिमाग छा गईं, वहीं उनकी मुसीबत भी बढ़ गई। आइये और जानें…

महिला दारोगा के छह लाख फॉलोअर्स, मिलियन में व्यूज 

पूजा कुमारी 2021 बैच की महिला दारोगा हैं। ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाती हैं। इंस्टाग्राम पर इनके छह लाख फॉलोअर्स हैं। मिलियन में व्यूज मिल रहा है। बहरहाल, बवाल के बाद दारोगा पूजा ने आईडी से पोस्ट डिलीट कर दिया है। साथ ही मोबाइल बंद कर दिया है। 

जंगलों में भी गश्ती के दौरान दारोगा बनाती हैं रील्स

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगली इलाकों में भी गश्ती के दौरान दारोगा की ओर से अपनी सहयोगी पुलिस जवान के हाथों में मोबाइल देकर जहां-तहां रील्स बनवाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हैं, जो यह एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के लिए गैर कानूनी है। इतना ही नहीं महिला पुलिस अधिकारी अपनी पूरी दिनचर्या का वीडियो बनाकर डालती हैं, जिससे पुलिस की गोपनीयता और अनुशासन पर सवाल खड़े करता है। एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी के अनुसार मामले की जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महकमे में धमाल, बवाल और बवाल

बहरहाल, पूजा का वीडियो वायरल होने के बाद जहां पूजा लोगों के दिलोदिमाग में धमाल मचा रहीं है, वही इसे लेकर पुलिस महकमे में बवाल भी मचा है। बिहार की पुलिसिंग पर सवाल भी उठने लगे हैं। साथ ही पूजा कुमारी के सामने मुसीबत भी खड़ी हो गई है। उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मुंगेर के एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Share this: