Ranchi news : रांची के बुढमू थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ता के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में अजीत सोरेन, आकाश लोहरा और सुमित लहरी शामिल हैं।
ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दामोदर नदी के किनारे बड़कागांव, केरेडरी एवं बुढ़मू थाना की सीमा पर स्थित छापर बालू घाट में पैसा उगाही को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना में शामिल टीएसपीसी कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप के दस्ता के तीन- चार सक्रिय सदस्य छापर गांव में आये हुए हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे हैं।
डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया था
सूचना के बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी के क्रम में छापर गांव में छापामारी कर टीएसपीसी संगठन के कमांडर दिवा कर गंझू उर्फ प्रताप के दस्ता के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लेवी मांगने में प्रयुक्त कई मोबाइल फोन को बरामद कर जब्त किया गया है।
पूछताछ में स्वीकारी अपनी संलिपप्ता
गिरफ्तार टीएसपीसी नक्सलियों ने पूछताछ में बताया कि मार्च 2024 में बड़कागांव थाना क्षेत्र के कायलंग पतरा बालू यार्ड में दिवाकर गंझू के साथ मिल कर संगठन का वर्चस्व बढ़ाने एवं लेवी वसूली को लेकर फायरिंग की थी तथा काम बंद कराये थे। मार्च 2024 में ही बड़कागांव थाना क्षेत्र के गुडूकुवा जंगल में पूरे टीम के साथ मिंटिंग करने के बाद खाना खा रहे थे कि इस बीच पुलिस को आता देख पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए हमलोग भागने में सफल रहे, आनन-फानन में दस्ता का कुछ हथियार वहां पर छूट गया था, जिसे पुलिस जब्त कर ले गयी।
जुलाई 2024 में बड़कागांव थाना अन्तर्गत उरीमारी से तरसवार के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगी कम्पनी से लेवी वसूलने के लिए फायरिंग की थी और काम बंद कराये थे। इसके अतिरिक्त दस्ता कमाण्डर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के साथ मिल कर चतरा जिला के पिपरवार थाना क्षेत्र, हजारीबाग जिला के केरेडारी, बड़कागांव, उरीमारी थाना क्षेत्र तथा रामगढ़ जिला के पतरातु, भुरकुंडा आदि थाना क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दिये हैं। अजीत सोरेन के खिलाफ 04 मामले और सुमित लहरी के खिलाफ 02 मामले दर्ज हैं।