Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tragedy : बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार ने ले ली 4 लोगों की जान, झुलस गए 13 लोग

Tragedy : बोकारो में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार ने ले ली 4 लोगों की जान, झुलस गए 13 लोग

Share this:

Jharkhand Update News, Bokaro, 4 People Died In High Tension Electric Wire During Muharram procession :शनिवार को झारखंड के बोकारों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़े हादसे की खबर मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए गए। 4 लोगों की जान चली गई और 13 लोग झुलस गए। इनमें 9 लोगों की हालत गंभीर है। यह हादसा बोकारो के बेरमो इलाके के खेतको में सुबह करीब 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि लोग ताजिया लेकर जा रहे थे। इसी दौरान ताजिया 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया।

ताजिए में सट गया इलेक्ट्रिक वायर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री में ब्लास्ट हो गया। लोगों ने तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। अस्पताल में बदइंतजामी पर भी लोगों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल में एम्बुलेंस न होने लोगों ने जमकर हंगामा किया। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बोकारो भेजा दिया गया।

Share this: