Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

TRAIN DERAILED : झारखंड के टोरी जंक्शन पर मालवाहक ट्रेन हुई बेपटरी, टेक्निकल फॉल्ट के कारण…

TRAIN DERAILED : झारखंड के टोरी जंक्शन पर मालवाहक ट्रेन हुई बेपटरी, टेक्निकल फॉल्ट के कारण…

Share this:

Jharkhand (झारखंड) के लातेहार जिले में 18 मार्च की रात एक मालवाहक ट्रेन की एक बोगी बेपटरी हो गई। घटना पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच के लाइन नंबर आठ पर हुआ। जानकारी के मुताबिक सेना की मालवाहक train टोरी जंक्शन के पश्चिमी सिरे से जंक्शन के यार्ड में प्रवेश कर रही थी। सिग्नल के समीप एक लाइन चेंज करने के दौरान तकनीकी फाल्ट की वजह से एक बोगी के पहिए नीचे गिर गए। एक साथ एक जगह चार पहियों की जगह दो पहियों के साथ ट्रेन घिसटती हुई आगे बढ़ रही थी।

जानकारी मिलने के बाद टोरी जंक्शन पहुंची एआरटी की टीम

रेल पटरी बदलने के दौरान चालक को देर तक इस बात का आभास भी नहीं हो पाया कि मालगाड़ी का पहिया बेपटरी हुआ है। लगभग तीन सौ मीटर दूर घिसटने के दौरान पहिया का स्प्रिंग और अन्य कई पार्ट-पुर्जे क्षतिग्रस्त होने के बाद 186/1023 के समीप यह दो हिस्सों में बंट गए। इसके बाद मालवाहक के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद बरवाडीह से ART (रेल ट्रैक और बोगी को दुरुस्त करने वाली) की टीम टोरी जंक्शन पहुंची। व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद में जुटी। अब तक सेना के खाली मालवाहक की बोगी के डिरेल होने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Share this: