Jharkhand (झारखंड) के धनबाद में दो कोयला तस्कर गुटों में वर्चस्व को लेकर बमबाजी और हिंसक झड़प की वारदात सामने आई है। हालांकि घटना 18 अप्रैल की देर रात की बताई जा रही है,लेकिन इसका प्रभाव अगले दिन मंगलवार तक देखने को मिला है। इस दौरान दर्जनों राउंड गोलियां दोनों तरफ से चली हैं। जिले के खरखारी ओपी अंतर्गत पदुआपीठा गांव के समीप वारदात हुई। उपद्रवियों ने इस दौरान जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया,जिसमें गाड़ी पूरी तरीके से जल गई। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस फिलहाल इलाके में अब भी कैंप कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत है।
अवैध कोयला खनन को लेकर विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, खरखारी ओपी क्षेत्र में अवैध कोयला खदान से खनन को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि मारपीट की हल्की फुल्की घटना के बाद सभी लोग शांत हो चुके थे। इसी बीच एक गुट ने दहशत फैलाने की नीयत से बमबाजी शुरू कर दिया। जवाब में दूसरे गुट के द्वारा भी अंधाधुंध फायरिंग की गई। हमलावर गुट ने विरोधी गुट के जेसीबी में आग लगा दी। उसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं।
आरपीएफ ने जिला पुलिस को दी सूचना
ग्रामीण बता रहे हैं कि रात करीब 11:00 बजे के आसपास पुलिस को इसकी सूचना दी गई सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कनौजिया घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। आरपीएफ द्वारा जिला पुलिस को घटना की सूचना दी गई। उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच ग और मोर्चा ले लिया। बताया जा रहा है कि पदुआभीत और मधुबन क्षेत्र के दो कोयला तस्करों के बीच वर्चस्व को लेकर जंग चल रही है। इसी क्रम में दहशत फैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया।