झारखंड में पहली बार कालेजों की जांच के लिए यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर की नियुक्ति की गई है। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के आदेश के बाद राजभवन राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के अधीन आने वाले कॉलेजों की जांच करा रहा है। जांच का मुख्य केंद्र बिंदु राज्य के बीएड कॉलेज हैं। जांच टीम में मुख्य रूप से राजभवन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे। इसके अलावा संबंधित विश्वविद्यालय का भी एक पदाधिकारी इस जांच में शामिल रहेगा।
बीएड कॉलेजों में अनियमितता की शिकायत के बाद राज्यपाल ने उठाया कदम
आपको बता दें कि आए दिन राजभवन को अंगी भूत कालेजों और बीएड कालेजों में हो रही अनियमितता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। आए दिन कोई ना कोई अपने ज्ञापन के माध्यम से शिकायत कर रहा था। बार-बार मिल रही शिकायतों को देखते हुए राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लिया है। इसके बाद नवनियुक्त यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर नरेश जैन को उन्होंने कॉलेजों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी।