Dhanbad News : श्री विष्णु सेवा आश्रम के संस्थापक और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित स्व भोलानाथ पांडेय के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मिलकर पूर्व वियाडा चैयरमैन सह प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा और मंडल समाज के केन्द्रीय महासचिव गौतम मंडल ने शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
हीरापुर, सिंगदाहा निवासी श्री विष्णु सेवा आश्रम के संस्थापक और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित स्व भोलानाथ पांडेय(93) वर्ष के निधन पर तोपचाॅची प्रखंड मे शोक की लहर है,स्व पांडेय अपने पीछे पांच पुत्र और दो पुत्री सहित भरा – पूरा परिवार छोड़कर स्वर्गलोक मे प्रभु के श्री चरणो मे स्थान प्राप्त किये,स्व पांडेय के पांच पुत्रो और दो पुत्री मे बड़े पुत्र सेवानिवृत शिक्षक सह ज्योतिर्विद अनिल पाण्डेय ने मुखाग्नि दी। मौके पर अमर तिवारी आदि शामिल ने भी शोक प्रकट किया।