Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

WEATHER MOOD : झारखंड में अचानक बदला मौसम का मूड, तेज आंधी-बारिश के साथ पड़े ओले, उखड़े पेड़, बिजली ने दिया…

WEATHER MOOD : झारखंड में अचानक बदला मौसम का मूड, तेज आंधी-बारिश के साथ पड़े ओले, उखड़े पेड़, बिजली ने दिया…

Share this:

Jharkhand में 24 फरवरी की शाम को अचानक मौसम ने अपना मूड बदला और धीरे धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया। रांची सहित अन्य जिलों में जमकर बारिश होने, ओले पड़ने और कहीं-कहीं पेड़ उखड़ने तक की खबर है। इस स्थिति में बिजली का जो हाल होता है, वही हुआ।

रांची में तेज आंधी-बारिश, बिजली गुल

राजधानी रांची में लगभग 4:00 बजे शाम को बूंदाबांदी शुरु हुई और यह स्थिति लगभग 2 घंटे तक जारी रही। 6:00 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई। इसके साथ ही तेज आंधी चलने लगी और जमकर ओले पड़े। 7:00 बजते-बजते शहर की बिजली गुल हो गई। 8:30 बजे रात तक बिजली का नामोनिशान नहीं दिखा।

हजारीबाग में पेड़ गिरने से कई बाइक और एक रिक्शा दब गया

जानकारी के अनुसार, राज्य के उत्तरी भाग में गढ़वा से लेकर गिरिडीह और मध्य भाग के रांची सहित खूंटी, गुमला, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, धनबाद और गिरिडीह में बारिश हुई। हजारीबाग में जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं पलामू प्रमंडल के कई जिलों में भी ओले गिरने की सूचना है। हजारीबाग में एक विशालकाय पेड़ गिर जाने से उसके नीचे कई मोटरसाइकिल और एक रिक्शा दब गया।

नए सिरे से बना साइक्लोनिक सरकुलेशन

मौसम विज्ञान केंद्र के अभिषेक आनंद के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से नए सिरे से साइक्लोनिक सरकुलेशन का निर्माण हुआ है। साइक्लोनिक सरकुलेशन के साथ एक टर्फ लाइन राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश से झारखंड होते हुए नागालैंड तक जा रहा है। इसके प्रभाव से मेघ गर्जन और ओलावृष्टि हो रही है। लो प्रेशर एरिया बनने की वजह से राज्य के कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे और कहीं कहीं तेज बारिश हुई। झारखंड के कुछ इलाकों में 25 और 26 फरवरी को भी बारिश हो सकती है।

Share this: