Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विश्व आदिवासी महोत्सव की तैयारी को लेकर कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ ने की समीक्षा बैठक

विश्व आदिवासी महोत्सव की तैयारी को लेकर कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ ने की समीक्षा बैठक

Share this:

बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान में होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी परम्परा और संस्कृति की दिखेगी झलक

Ranchi news : विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी झारखंड सरकार की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन भगवान बिरसा स्मृति उद्यान, रांची में होने जा रहा है। आगामी 09 -10 अगस्त को होनेवाले इस दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर कल्याण मंत्री दीपक बिरुआ की अध्यक्षता में कल्याण कॉम्प्लेक्स में समीक्षा बैठक की गयी। 

आदिवासी संस्कृति और परम्परा की दिखेगी झलक

बैठक में तैयारियों की समीक्षा करते हुए विभागीय मंत्री दीपक बिरुआ ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पूरे देश के आदिवासी चिंतकों, विशेषज्ञों और सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित करें। आगंतुकों के आगमन, आवासन  आदि की व्यवस्था में कोई कमी ना रहे, इसे सुनिश्चित करें और पूरे महोत्सव में  आदिवासी संस्कृति और परम्परा की झलक दिखाई दे। 

आदिवासी संस्कृति की जानकारी फिल्म के माध्यम से

कल्याण आयुक्त अजयनाथ झा ने तैयारियों को लेकर विभाग की ओर से पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महोत्सव में आदिवासी समाज से जुड़ी सभी संस्कृति और परम्परा को दर्शाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति, कला एवं वाद्ययंत्र, परिधान एवं आभूषण,  डोकरा कला, कोहबर, सोहराई सहित कई कलाओं सहित आदिवासी इतिहास की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।  महोत्सव में आदिवासी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जायेंगे। साथ ही, अन्य देशों के आदिवासी संस्कृति की जानकारी फिल्म के माध्यम से दी जायेगी। अजयनाथ झा ने बताया कि आदिवासी महोत्सव में वनाधिकार पट्टा पर सेमिनार का आयोजन  किया जा रहा है। साथ ही, अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़ी सभी योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी जायेगी।  टीआरआई द्वारा आदिवासी  विषय पर निर्मित फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जायेगा। 

32 आदिवासी समुदायों के नृत्य दलों की शोभायात्रा

बैठक में जानकारी दी गयी कि महोत्सव के दौरान अतिथि का स्वागत 100 नगाड़ा वादन से किया जायेगा। साथ ही, 32 आदिवासी समुदाय के नृत्य दल शोभा यात्रा में शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध आदिवासी संगीत और नृत्य कला की प्रस्तुति दी जायेगी तथा टीआरआई द्वारा पुस्तकों का लोकार्पण  किया जायेगा।  विभिन्न राज्य के कला दलों को आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, निदेशक खेलकूद  संदीप कुमार, निदेशक संस्कृति आसिफ इकराम, निदेशक आईटीडीए संजय भगत, उप निदेशक पर्यटन राजीव रंजन सिंह, सहायक निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशालय बीरू कुशवाहा, झारखंड फिल्म कॉरपोरेशन के कम्पनी सचिव अमन कुमार उपस्थित थे।

Share this: