Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi latest Hindi news, Ranchi Top news : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू होगा। इसके मद्देनजर गुरुवार को विधानसभा स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, आजसू विधायक लम्बोदर महतो, भाकपा माले विधायक विनोद सिंह सहित सरकार के वरीय अधिकारियों संग एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें सत्र की तैयारियों और इसके सफल संचालन के साथ-साथ सत्र के दौरान होनेवाली सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक शुरू होने से पहले स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री सह सदन के नेता हेमन्त सोरेन, विधायक लम्बोदर महतो और विनोद सिंह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को उनके चैंबर में ले गये। इसके लिए अमर बाउरी ने सबका आभार भी व्यक्त किया।
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष के हर सवाल का सामना करने को तैयार है। भाजपा के पास मुद्दा नहीं है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि विपक्ष सत्र के दौरान प्रदेश की जनता के वाजिब मुद्दों को लेकर सकारात्मक भूमिका निभाये। हालांकि, मुख्य विपक्षी दल भाजपा और उसकी सहयोगी आजसू पार्टी शीत सत्र में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले सैकड़ों करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले को लेकर जोरदार आवाज उठाने और सरकार से जवाब मांगने के लिए कमर कस कर बैठी है।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सत्र के दौरान भाजपा की तैयारियों को लेकर कहा कि भाजपा के पास सरकार को घेरने के लिए इस बार मुद्दों की कोई कमी नहीं है। युवाओं की बेरोजगारी से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के टलने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिये जाने का मुद्दा अहम है। उन्होंने कहा कि धीरज साहू प्रकरण को लेकर भी सरकार को घेरने का काम किया जायेगा। मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि भ्रष्टाचार के अलावा धीरज साहू बड़ा मुद्दा है। मुख्यमंत्री को छह बार ईडी के समन के बावजूद उनका ईडी दफ्तर नहीं जाना गहरा सवाल है। मुख्यमंत्री संवैधानिक संस्था को धता बताने में लगे हैं।
इनसेट
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद झारखंड विधानसभा में तैनात रहेंगे 1000 पुलिसकर्मी
लोकसभा में दो युवकों के दर्शक दीर्घा में कूदने की घटना से सबक लेते हुए 15 दिसम्बर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। विधानसभा आनेवाले दर्शकों की गहन जांच होगी। उनकी मेटल डिटेक्टर के अलावा मैनुअली जांच भी की जायेगी। सत्र के दौरान 05 आइपीएस, 12 डीएसपी और 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
सुरक्षा में जैप, रैप, इको, आईआरबी, एसआईआरबी सहित पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। साथ ही, हथियारबंद जवानों के अलावा डंडा पार्टी की भी तैनाती होगी। जिला के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित मुख्यालय से मिले एक आइपीएस सहित पांच आइपीएस को सुरक्षा में लगाया गया है।इस सम्बन्ध में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दिल्ली के संसद भवन की घटना के बाद झारखंड विधानसभा सत्र लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं।