Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विश्व व्यापार मेला : झारखण्ड माइंस एंड जियोलॉजी विभाग प्रदर्शित कर रहा है राज्य के खनिजों के सैंपल 

विश्व व्यापार मेला : झारखण्ड माइंस एंड जियोलॉजी विभाग प्रदर्शित कर रहा है राज्य के खनिजों के सैंपल 

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 प्रगति मैदान आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। मेले में बनाये गये झारखण्ड पवेलियन में शनिवार के दिन काफी भीड़ देखने को मिली।|पवेलियन में आनेवाले लोग जहां एक ओर झारखण्ड के उत्पादों को पसंद कर रहे हैं और खरीद रहे हैं, वहीं झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न विभागों की स्टाल पर उनकी योजनाओं की जानकारियां ले रहे हैं। झारखण्ड पवेलियन में बनाये गये झारखण्ड माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट के स्टाॅल पर लोगों की खूब भीड़ देखने को मिली। झारखण्ड माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट ने अपनी स्टाल पर अलग-अलग खनिजों का लाइव डेमो रखा हुआ है। झारखण्ड माइंस एंड जियोलोजी प्रदर्शित किये गये खनिजों में ग्रेफाइट, कोल, आयरन ओर, माइका, बॉक्साइट, क्यूनाइट लगाये गये हैं। यहां लोगों को बताया जा रहा है कि ग्रेफाइट का उपयोग पेंसिल बनाने में, कोल का उपयोग ऊर्जा बनाने में, आयरन ओर का इस्तेमाल लोहा बनाने में, माइका का उपयोग पेंट बनाने में, बॉक्साइट का उपयोग अलुमिनियम बनाने में, काईनाइट का उपयोग रेफेक्टरी बनाने में किया जा रहा है। प्रदर्शित किये गये खनिजों के आलावा लाइम स्टोन, माइका, मैगनीज, यूरेनियम आदि भी पाया जाता है।

स्कूल के बच्चों में खनिजों के सैंपल में रुचि दिख रही

पवेलियन में आनेवाले स्कूल के बच्चों में खनिजों के सैंपल में रुचि दिख रही है। उनको खनिजों के प्रकार, उसके अन्वेषण और प्रसंस्करण की जानकारी दी जा रही है। गुरुग्राम से आये कुछ व्यवसायियों से जानकारी साझा करते हुए सहायक निदेशक भूतत्त्व राकेश पन्ना ने बताया कि झारखण्ड देश की कुल खनिज सम्पदा का 40% खनिज का आधिपत्य रखता है। झारखण्ड कोल में देश में तीसरे पायदान और बक्साइट में सातवे पायदान पर है। वर्तमान में विभाग आधुनिक तकनीकी के प्रयोग पर जोर दे रहा है। इसमें ब्लॉक का सर्वेक्षण ड्रोन कैमरे द्वारा किया जा रहा है।आनेवाले कुछ महीनों में झारखण्ड माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा लघु एवं वृहत्त खनिज ब्लॉक की नीलामी की जानी है।

65dd45e2 54b8 411c 91c1 d4cad24697c4 1

Share this: