• निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
• जियो ग्राहकों की संख्या हुई 50 करोड़
• 22 करोड़ हुए जियो ट्रू 5जी के यूजर
Mumbai News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की प्रतीक्षा खत्म होने को है। जियो का आईपीओ अगले साल यानी 2026 की पहली छमाही में आ जायेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को सम्बोधित करते हुए, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अम्बानी ने यह जानकारी साझा की।
मुकेश अम्बानी ने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने की तैयारियां कर रहा है। हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को सूचीबद्ध करना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जियो हमारे वैश्विक समकक्षों के समान ही मूल्य सृजित करेगा। मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा।“

रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया, कम्पनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गयी है। शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अम्बानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया। जियो की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि “जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किये हैं। जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने बताया कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करेगा।
मुकेश अम्बानी ने कहा, “जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी की स्पीड, विश्वसनीयता और पहुंच को नये सिरे से परिभाषित किया है। मैंने लोगों को कहते सुना है कि जियो ने मेरी ज़िन्दगी बदल दी या मुझे जियो पसंद है। लेकिन, मैं दिल से कहता हूं कि दरअसल, हर एक भारतीय ने जियो को अपने जीवन का हिस्सा बना कर इसे खड़ा किया है।”



