घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खेत में मिला शव, वैवाहिक समारोह में शामिल होने मायके गई थी महिला
Latehar News: लातेहार सदर थाना क्षेत्र के परसही गांव में मंगलवार को उग्रवादी संगठन जेजेएमपी कमांडर सत्येंद्र उरांव की पत्नी सुलेखा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुलेखा देवी का विवाह लातेहार थाना क्षेत्र के गौरीखाड़ रिचुघुटा में सत्येंद्र उरांव से हुआ था। वह लगभग एक माह पहले परसही गांव स्थित अपने मायके वैवाहिक समारोह में शामिल होने गई थी। मंगलवार सुबह घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक खेत में उसका शव मिला।
पुलिस ने बताया कि महिला के सीने में गोली मारी गई है। महिला के ससुर तेतर उरांव ने बताया कि लगभग एक माह पहले सुलेखा देवी एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने मायके गई थी। बच्चे दादा-दादी साथ में नहीं गए थे। बच्चों ने सोमवार की रात अपनी मां से मोबाइल पर बातचीत भी की थी। बच्चों ने अपनी मां से घर आने का आग्रह भी किया था, लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं हुई। फोन पर उसने कहा था कि जब तक बच्चों का नामांकन दूसरे स्कूल में नहीं हो जाता, तब तक वह वापस घर नहीं लौटेगी।
सुलेखा के दो बच्चे (बेटा-बेटी) हैं। दोनों ससुराल के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। वह उनका नामांकन किसी अच्छे निजी विद्यालय में कराना चाहती थी। ससुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह सुलेखा के भाई ने उन्हें फोन कर बताया कि सुलेखा की हत्या हो गई है। उन्होंने बताया कि किसी को भी यह जानकारी नहीं है कि आखिर वह घर से बाहर कब निकली और खेत तक कैसे पहुंची।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकता है।



