HPCL Technician Recruitment: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले बेरोजगारों के लिए बेहतर अपॉर्चुनिटी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने विशाखापत्तनम रिफाइनरी के लिए विभिन्न पदों पर बहाली हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर 21 मई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके साथी ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भी डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
इतने पदों पर होगी बहाली
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी की गई भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 186 है। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को ऑपरेशन तकनीशियन, बॉयलर तकनीशियन, मेनटेनेंस तकनीशियन (मैकेनिकल), मेनटेनेंस तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल), मेनटेनेंस तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन), लैब एनालिस्ट और जूनियर फायर एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
पदों का विवरण
ऑपरेशन तकनीशियन के लिए पदों की संख्या- 94 पद
बॉयलर तकनीशियन के लिए पदों की संख्या- 18 पद
मेनटेनेंस तकनीशियन (मैकेनिकल) के लिए पदों की संख्या- 14 पद
मेनटेनेंस तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) के लिए पदों की संख्या- 17 पद
मेनटेनेंस तकनीशियन (इंस्ट्रुमेंटेशन) के लिए पदों की संख्या- 09 पद
लैब एनालिस्ट के लिए पदों की संख्या- 16 पद
जूनियर फायर एंड सेफ्टी इंस्पेक्टर के लिए पदों की संख्या- 18 पद।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या इंजीनियरिंग या डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए। जरूरी योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी-एनसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।