Corona (कोरोना) काल में देश में लाखों लोगों का रोजगार टूट गया। नौकरियों से लोग हटाए गए। छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों का व्यवसाय ठप हो गया। अब स्थिति सुधरने के बाद बड़े स्तर से लेकर छोटे स्तर पर रोजगार बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। इस बीच देश के बेरोजगारों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर लेकर सामने आई है टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस।
1 लाख प्रेशर्स की भी होगी नियुक्ति
कंपनी ने घोषणा की है कि निकट भविष्य में वह देश के युवाओं को 40 हजार नयी नौकरियां देगी। गौरतलब है कि इन 40 हजार कर्मचारियों के साथ कैंपस से 100000 प्रेशर्स की भी भर्ती की जाएगी। कंपनी की ओर से बताया गया है कि वर्तमान समय में कंपनी में 5 लाख 92 हजार 125 कर्मचारी कार्यरत हैं। जिन उम्मीदवारों ने 2019, 2020 और 2021 में इंजीनियरिंग की डिग्री ले ली है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके पास दसवीं, 12वीं और डिप्लोमा में सभी सेमेस्टर में सभी विषयों में कम से कम 60% पर्सेंटाइन होना चाहिए।
TCS next step portal पर जाकर हासिल करें विशेष जानकारी
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा प्रस्तावित किसी भी विशेषज्ञता में बीई, बीटेक, एमई,एमटेक, एमएससी करनेवाले उम्मीदवार इसके लिए योग्य हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार टीसीएस नेक्स्ट स्टेप पोर्टल पर जाकर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।