New Delhi news : इंडियन नेवी बेरोजगार युवकों के सपने को पंख लगाने का मौका दे रही है। 02/2024 एमआर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई से शुरू हो गई है। आवेदन 11 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं भर्ती के स्टेज I एग्जाम अगस्त 2024 में आयोजित होगा।
ये भी पढ़े:Meta AI- Whatsapp ने भारत में मचाया तहलका, जानिए खासियत और कारण,…
एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट
भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। आवेदन की जन्मतिथि 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी को ताल-लय और गीत गायन में मौखिक रूप से निपुण होना चाहिए।अभ्यर्थी के पास संगीत अनुभव और वाद्य यंत्रो पर प्रवीणता का सर्टिफिकेट अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष अभ्यर्थी को फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। बता दें महिला व पुरुष अभ्यर्थी दोनों को दौड़, उठक-बैठक, पुशअप और शिटअप करना होगा।
चयन का तरीका
भारतीय नौसेना अग्निवीर एमआर म्यूजिशियन की इस भर्ती में सिर्फ अविवाहित पुरुष व महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का चयन पीएफटी, म्यूजिक स्क्रीनिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। 01 जुलाई से एमआर म्यूजिशियन के लिए एप्लिकेशन लिंक एक्टिव हो गया है। ऐसे में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।