BOI Recruitment 2022: सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में अपने करियर को ब्राइट बनाने और मोटी सैलरी पाने की इच्छा रखने वाले बेरोजगारों के लिए बड़ी अपॉर्चुनिटी। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाकर 26 अप्रैल से 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कितने पदों पर होगी बहाली
बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से कुल 696 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को बैंक में अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद्, जोखिम प्रबंधक, क्रेडिट विश्लेषक, क्रेडिट अधिकारी, तकनीकी मूल्यांकन, आईटी अधिकारी – डेटा केंद्र, प्रबंधक और वरिष्ठ प्रबंधक के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, एज लिमिट और एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने आवेदकों से पदों के अनुसार योग्यता और आयु-सीमा मांगी है। उम्मीदवार इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं। एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये तो वहीं, सामान्य और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं।
इस प्रकार प्रोसेस का पालन करते हुए करें अप्लाई
1- सबसे पहले उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं।
2- अब होम पेज पर दिखाई दे रहे Career के सेक्शन में जाएं।
3- अब पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
4- अब अपना पंजयन कर के आवेदन पत्र को भरें।
5- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
6- आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें।