बिहार के सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस नामांकन के दूसरे राउंड के लिए अब 10 मार्च को शीट मैट्रिक्स रिजल्ट जारी होगा। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है। नीट यूजी 2021 कार्यक्रम के तहत सेंट्रल कोटे से दूसरे राउंड में नामांकन के चलते यह परिवर्तन किया गया है। बिहार के सरकारी मेडिकल कालेजों में 1,151 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन के लिए पहले दौर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें 260 सीटें खाली रह गई हैं। इसमें सबसे अधिक 117 सीटें पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में 38 सीटें खाली रह गई थीं। सबसे कम वर्द्धमान मेडिकल कालेज पावापुरी में आठ सीटें बची हैं। दूसरे राउंड में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को एक्जिट करने पर शुल्क वापस नहीं होगा। अब नए अभ्यर्थियों को भी रजिस्ट्रेशन का मौका नहीं मिलेगा।
निजी मेडिकल कालेजों में 638 सीटें खाली
आरडीजीएम मेडिकल कालेज एवं अस्पताल मुजफ्फरपुर -143
श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हास्पीटल सहरसा -140
नारायण मेडिकल कालेज एंड अस्पताल, सासाराम -88
नेताजी सुभाष मेडिकल कालेज एंड अस्पताल बिहटा -77
लार्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कालेज सहरसा -68
मधुबनी मेडिकल कालेज मधुबनी -48
कटिहार मेडिकल कालेज -41
माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल किशनगंज- 33
सरकारी मेडिकल कालेज -कुल सीट- राज्य कोटा-
खाली सीटें पटना मेडिकल कालेज 200 165 117
दरभंगा मेडिकल कालेज 120 97 10
नालंदा मेडिकल कालेज 150 123 15
एएनएम मेडिकल कालेज, गया 120 98 15
जेएलएनएम , भागलपुर 120 98 10
एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर 120 98 09
आइजीआइएमएस , पटना 120 102 38 सरकारी