बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक और सार्जेंट अवर निरीक्षक में बहाली के लिए मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। यह जानकारी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने साझा की है। आयोग ने कुछ ही हफ्ते पहले इन पदों के लिए प्राथमिक परीक्षा का परिणाम जारी किया था। पीटी में सफल अभ्यर्थियों के लिए 24 अप्रैल को मुख्य परीक्षा होगी। इस बाबत बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी।
दो पालियों होगी पीटी परीक्षा
इस परीक्षा के माध्यम से 1998 पुलिस अवर निरीक्षक और 215 प्रारक्ष अवर निरीक्षक (सार्जेंट) की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए 26 दिसंबर 2021 को पीटी परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी। पीटी में 47,900 अभ्यर्थी सफल हुए र्हं। इसके लिए मुख्य परीक्षा आयोजित होगी, इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पास होना होगा। इसके बाद मेधा सूची तैयार कर फाइनल परिणाम जारी की जाएगी। इधर, बीपीएसएससी की ओर से प्रवर्तन अवर निरीक्षक और वन क्षेत्र पदाधिकारी के खाली पदों पर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की तिथि घोषित कर दी गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा पांच मई से नौ मई तक आयोजित की जाएगी।